Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-May-2024

मेरे भाई को शहजादा कहते हैं #प्रियंका_गांधी का #पीएम_मोदी पर वार| EMS TV 04-May-2024 कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात के बनासकांठा में जनसभा को संबोधित किया और राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा वो लोग मेरे भाई को शहजादा कहते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं ये शहजादे 4 हजार किलोमीटर पैदल चले हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए चले हैं। मेरी बहनों भाइयों किसानों सबसे प्यार से मिले हैं और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा है। मेरे भाई को शहजादा कहते हैं #प्रियंका_गांधी का #पीएम_मोदी पर वार| EMS TV 04-May-2024