भाजपा के मंत्री को कांग्रेस विधायक ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में दिया जवाब | EMS TV 04-May-2024 Save 8 views 4 May 2024 #loksabhaelection2024 #bhindnews #pushpamovie भाजपा के मंत्री को कांग्रेस विधायक ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में दिया जवाब मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाकी बचे दो चरणों से पहले सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। झाबुआ लोकसभा सीट पर तो मध्यप्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों में जमकर सियासी जुबानी जंग हो रही है। इसी कड़ी में मंत्री नागर सिंह चौहान के बुरा भुगतने वाले बयान पर विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा नागर सिंह के अंदर का डाकू जाग गया है। जो बौखलाहट उनके चेहरे पर दिख रही है वह हार की है। मैं भी आदिवासी हूं झुकूंगा नहीं। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह पर शिवराज सिंह हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सेमलापुरा जोड़ पर आमसभा को संबोधित किया । जनसभा में शिवराज दिग्विजय सिंह पर हमलावर नज़र आये. उन्होंने कहा कांग्रेस में जो उम्मीदवार हैं वह पहले 10 साल मुख्यमंत्री रहे। जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते जिन्होंने एक सड़क नहीं बनाई बिजली पानी नहीं दी वह बताओ सांसद बनकर कुछ करेंगे क्या। पूरे प्रदेश का उन्होंने कबाड़ा कर दिया था। प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर बोले CM मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भिंड लोकसभा सीट की भांडेर और गोहद में शनिवार को रैली को संबोधित किया. वह बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में प्रचार करते हुए देखे गए. मोहन यादव ने रैली में कहा रायबरेली की सीट प्रियंका गांधी के लिए खाली की गई थी सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी के लिए जगह छोड़ी लेकिन ये लोग बहन बेटी के नहीं होते हैं. राहुल गांधी ने कहा मैं लड़ूंगा मैं लड़ूंगा. भोपाल में B.TEC छात्रा से तंत्र-मंत्र के नाम पर ज्यादती भोपाल में B.TEC की छात्रा से तंत्र-मंत्र के नाम पर ज्यादती का मामला सामने आया है। UPSC में चयन कराने के नाम पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर लड़की से लाखों रुपए के सोने के जेवरात भी लेकर हड़प लिए हैं। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। घटना दो साल पुरानी है। अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना PM Modi के वादों पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और गुना के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर और भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा देशभर में INDI गठबंधन के पक्ष में माहौल बन चुका है. मोदी के वादों पर जनता भरोसा नहीं कर रही है. इसलिए पूरे देश में लगातार मतदान प्रतिशत गिर रहा है. बता दें कि गुना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. #loksabhaelection2024 #bhindnews #pushpamovie #electioncommission #ashokgehlot #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public