Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2024

कैंसर का खतरा! MDH-एवरेस्ट मसालों के सैंपल जांचे जाएंगे | EMS TV 22 -Apr-2024 #hindinews #mpcongressmission2023 #mdhmasala हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में MDH और एवरेस्ट के चार मसालों पर बैन के बाद अब भारत सरकार ने फूड कमिश्नर्स से MDH और एवरेस्ट के सैंपल कलेक्ट करने को कहा है। मीडियो रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है। दोनों कंपनियों के इन प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने के कारण इन्हें बैन किया गया था। इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है। हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है। #hindinews #mpcongressmission2023 #mdhmasala #socialmedia #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public