संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव की धूमधाम से मनाई जंयती रामनवमी पर्व को लेकर नगर में निकाली गई भव्य बाईक रैली हम पाठ के खिलाफ नहीं पर नियमो से हो पाठ संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आ बेडकर की जयंती प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी १४ अप्रैल को भीम अनुयायियों द्वारा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले भर में मनाई गई। इस अवसर पर शहर मु यालय के आ बेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर शहर के विभिन्न वार्डो से निकाली गई रैली एकजुट हुई। जहां त्रिशरण पंचशील का सामूहिक रूप से धारण कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा वंदना की गई। तत्पश्चात आ बेडकर चौक से भव्य रैली निकाली गई। रैली में बड़ी सं या में आ बेडकर अनुयायी उपस्थित रहे। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व १७ अप्रैल को जिला मु यालय सहित पूरे जिले भर में प्रति वर्षानुसर इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएंगा। इस पर्व को लेकर श्री राममंदिर ट्रस्ट व विश्व हिन्दु परिषद द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। शहर में प्रमुख श्री राम मंदिर व हनुमान मंदिर सहित शहर की गलियों में रंग-बिरंगी लाईटिंग से सजाया गया है और शहर के प्रमुख चौराहों में भगवा चुनरी बांधी गई है। रामनवमी पर्व को लेकर रविवार १४ अप्रैल को विश्व हिन्दु परिषद द्वारा स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान से भव्य बाईक रैली निकाली गई। बालाघाट के मॉयल नगरी भरवेली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हीरापुर ईमलीटेकरा में धार्मिक आयोजन को लेकर दो पक्ष आमने.सामने है जहां गत दिवस कुछ लोगों ने गत दिनों प्रशासन को अनुमति के लिए ज्ञापन दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने बीती रात्रि बैठक कर वस्तुस्थिति से मीडिया को अवगत कराया है। गौरतलब हो कि गत दिनों हनुमान जन्मोत्सव पर एक पक्ष हनुमान स्वरूप निकलना चाहता हैए जिसके चलते उसने एसडीएम अनुमति की मांग की थीए लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर लोगों ने प्रशासन से अनुमति की मांग के साथ ही दशहरा उत्सव समिति पर आयोजन में रूकावट पैदा करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने गत रात्रि बैठक की और हनुमान जयंती पर हनुमान स्वरूप निकालने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया। संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व डॉ.बाबासाहब अम्बेडकर की जयंती १४ अप्रैल को भारतवर्ष में उत्साह के साथ मनाई गई। भाजपा जिला संगठन ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं जिला भाजपा कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। भारत निर्माण में बाबासाहब के योगदान को लेकर संविधान संरक्षण एवं उनके विचारों पर आधारित संगोष्ठी हुई। युग प्रवर्तक शिल्पकार और समाज सुधारक संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की १३४ वीं जयंती के अवसर पर मुख्यालय परसवाड़ा में बौद्ध समाज एसटी एससी ओबीसी एकता मंच एवं आदिवासी व स्वजातीय बंधुओं सर्व समाज द्वारा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ जयंती मनायी गई इस अवसर पर परसवाड़ा विश्राम गृह मे एकत्रित होकर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये लिंगा बस स्टैंड पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही बौद्ध विहार मे दीप प्रज्ज्वलित किया गया । महामानव बौद्ध विहार लामता मे बौद्ध सर्किल समाज एंव सर्व समाज द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न डाँ. बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समस्त बौद्ध अनुयायी बौद्ध विहार में एकत्रित होकर बौद्ध विहार से रैली निकालकर लामता नगर के मुख्य मार्ग होते हुए मरारी मोहल्ला बस स्टैंड गांधी चौक लामता चमनटोला होकर वापस बौद्ध विहार पहुंचकर रैली का समापन हुआ रेली मे आकर्षण का केन्द्र मुख्य रूप से बाबासाहेब एंव माता रमाबाई की झांकी एवम घोड़े मे सवार होकर समतासमानता बंधुत्वता का संदेश देशवासियों को दिया गया