भाजपा नेता ने धारा 151 में बंद करने की कही बात भाजपा की नुक्कड़ सभा में मोदी के कार्यक्रम में लगी बसें यात्री होते रहे परेशान चैत्र नवरात्रि प्रारंभ. देवी मंदिरों में जल चढ़ाने रही भक्तों की भीड़ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिले मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत नाहस्वानी का सामने आ रहा हैए जिसमें भाजपा की एक नुक्कड़ सभा के दौरान एक ग्रामीण के द्वारा भाजपा नेता से बातों ही बातों में बवाल किया गयाए आपको बता दे की यह नुक्कड़ सभा ग्राम नाहरवानी में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए चल रही थी जिसमें भाजपा के नेता टी डी वैद्य नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे और जब ग्रामीण द्वारा चल रही नुक्कड़ सभा में भाजपा नेता को शक्कर के दाम और समर्थन मूल्य को लेकर घेर लिया गयाए तो वहीं नेता द्वारा कहा जा रहा था कि वह इस प्रकार से नुक्कड़ सभा को प्रभावित करेंगेए तो वह उन्हें धारा 151 के तहत कार्यवाही कर देंगे किंतु ग्रामीण द्वारा लगातार भाजपा नेता को आडे हाथों लेते हुए कहा जा रहा थाए कि भाजपा द्वारा सिर्फ वादे किए जाते हैंए किंतु उन्हें पूरा नहीं किया जाताए आज दिन प्रति दिन महंगाई बढ़ते जा रही हैए जिसके लिए भाजपा काम नहीं कर रही है इस प्रकार से नुक्कड़ सभा में जमकर बवाल हुआ और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बालाघाट. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को आगमन हुआ। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने भाजपा द्वारा बालाघाट सिवनी जिले सहित अन्य जिलों के गांव-गांव से लोगों को बसों व अन्य वाहनों में ढोकर लाया गया। जिससे बस स्टैण्ड में सुबह से जिले के चहुंओर जाने वाली बसों का संचालन न के समान रहा। बसें नहीं होने से यात्री अपने गंतव्य को जाने बस स्टैण्ड में परेशान होते दिखाई दिये। बता दें कि मोदी के कार्यक्रम में जिले से करीब तीन सैकड़ा बसें लगी है। जिससे बालाघाट से सिवनी बैहर नैनपुर रजेगांव लांजी वारासिवनी कटंगी सहित अन्य रूटों की ओर जाने वाली अधिकांश बसें बंद रहने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बालाघाट. हिन्दु धर्मावल्बियों के आस्था व भक्ति एवं मातारानी की पूजा उपासना का पर्व चैत नवरात्रि हिन्दु नव वर्ष ९ अपै्रल से प्रारंभ हो गया है। सुबह से ही देवी मंदिरों में मातारानी को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने श्रद्धालुजनों की भीड़ लगने लगी। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में चैत्र नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में आस्थापूर्वक मनाया जायेगा। माता मंदिरों में भक्तजनों द्वारा कलश स्थापना कर जवारा भी बोया गया। नवरात्रि के प्रथम दिन मातरानी के नौ स्वरूपों में माता शैलपुत्री देवी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। बालाघाट आम लोकसभा निर्वाचन २०२४ के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को स्थानीय पॉलीटेकनिक महविद्यालय में ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्य प्रारम्भ हुआ। कमीशनिंग कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री शुभचरन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोग के निर्देशों का पूर्णत: पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त विधामसभाओ के एआरओ उपस्थित रहे। कमीशनिंग कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व सम्बंधित विधानसभाओ के एआरओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया।