क्षेत्रीय
सीहोर जिले में किस बड़ा आंदोलन कर रहे हैं आज किसानों ने कहा कि जो वादा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले किया गया था वहां वादा अब निभाने का समय भारतीय जनता पार्टी का है क्योंकि सरकार उनकी है गेहूं का मूल्य 2700 रुपए तो वहीं धान का मूल्य ₹3100 करें और इस समय जो गेहूं खरीदी चल रही है उसको भी बढ़ाया जाए क्योंकि लगातार किसान बीज महंगा खरीदता है लेकिन जब इस बीच की फसल तैयार करके किस जाता है तो उसको दाम कम मिलता है आज किसानों ने बड़ा आंदोलन किया दम नहीं पड़ा तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी |