क्षेत्रीय
प्रधानमंत्री पीएम मोदी 24 घंटे में फिर से तेलंगाना पहुंचे। मंगलवार को सबसे पहले श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सांगरेड्डी में 72000 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन किया. रैली में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा की. - पता है ये लोग गाली क्यों दे रहे हैं ? मैं इनके सैकड़ो हज़ारों के घोटालों की पोल खल रहा हूँ इसलिए। उन्होंने आगे कहा की विपक्ष के लोगो ने सत्ता में रहते हुए भ्रस्टाचार के लिए जमीन आसमान बेच दिय और अपनी कोठियां बनवाई. मैंने आज तक अपना घर भी नहीं बनवाया.