भटेरा चौकी में चोरों का आंतक चोर अपने मसूंबे में हुये नाकाम आहट सुनकर भागे प्रगतिशील कुनबी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई वीर शिवाजी जयंती राजा भोज जयंती व राम मंदिर भुमि पुजन कार्यक्रम हुआ संपन्न शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे पुलिस की सक्रियता व गश्त पर लोग सवाल उठा रहे है। शहर के प प हाऊस गली भटेरा चौकी में २४-२५ फरवरी की दर यानी रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन घर के बाजू में ही रहने वाली रिश्तेदार को आहट मिलने शोर मचाने से चोर पकड़े जाने के भय से भाग निकले। जिसकी सूचना रविवार की सुबह पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की है। प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन के तत्वावधान में २५ फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की ३९४ वीं जयंती सार्वजनिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय सर्किट हाऊस के समीप से नगर में भव्य रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये इतवारी बाजार पहुंची। जहां समाज के पदाधिकारियों ने शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयघोष करते हुये उन्हें याद किया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सम्राट राजा भोज जयंती व राम मंदिर भुमि पुजन हेतु कार्यक्रम पंवार समाज सर्कल मौरिया में संपन्न हुआ क्षत्रिय पंवार समाज सर्कल मौरिया के तत्वावधान में सर्व प्रथम राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भव्य बाईक रैली निकालकर विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया गया । राम मंदिर भुमि पुजन स्थल ढुटी बांध वैनगंगा नदी तट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राम मंदिर भुमि पुजन विधायक मधु भगत व हरकचंद टेम्भरे जिला अध्यक्ष सिवनी के करकमलो से संपन्न हुआ । ग्राम भरवेली में आदिवासी कोल समाज विकास समिति के तत्वधान में भरवेली स्थित दुर्गा चौक ग्राउंड में गरिमामय माहौल में मनाई गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत माता शबरी एवम बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जबलपुर से पधारी आदिवासी नेता पूर्व राज्य मंत्री सुश्री कौशल्या गोटिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा कंकर मुंजारे द्वारा की गयी इनके साथ ब?ी संख्या में ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिला अहीर यादव समाज महिला संगठन की नगर कार्यकारिणी घोषित करने यादव अहीर समाज की महत्वपूर्ण बैठक शहर के भटेरा रोड स्थिति यादव समाज के भवन में रविवार को रखी गई थी सर्वप्रथम समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अतिथि सत्कार की परंपरा का निवर्हन करते हुए सभी स्वागत सत्कार किया गया। महिला संगठन की नगर कार्यकारिणी के नाम प्रस्तावित किए गए। महिला संगठन के नगर अध्यक्ष के लिए समाज की वरिष्ठ कुसुम यादव ने सुनीता यादव का नाम प्रस्तावित किया