Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Feb-2024

चोरी हुई बाईक को चोर बीच सड़क किनारे छोड़कर भागे पीजी कॉलेज में हुआ बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम राजकीय शोक में झुका राष्ट्रीय ध्वज चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ स्थित संदीप मोटर्स के शो रूम से अज्ञात चोरों द्वारा १४ फरवरी की रात दुकान के शटर का ताला तोडक़र शोरूम में घुसकर दो बाईक चोरी कर ली गई थी। चोरी हुई दोनों पल्सर बाईक बालाघाट से नैनपुर मार्ग पर ग्राम भटेरा से खैरी के बीच सडक़ किनारे लगे खेत के पास एक खड़ी व एक गिरी हुई लावारिस हालत में मिली। रविवार की सुबह जब खैरी के ग्रामीण खेत की ओर घूमने आये तो उन्होंने सडक़ किनारे लावारिस हालत में खड़ी दो बाईक देखी। काफी देर तक कोई व्यक्ति आस-पास नजर नहीं आने पर इसकी जानकारी गांव में व १०० डायल को दी गई। रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर्स व इनरवेल क्लब महिला संगठन के तत्वावधान में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर से डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव बालाघाट के डॉ. निखलेश त्रिवेदी द्वारा इमरजेंसी सेवाएं अचानक घर व रास्ते में तबियत बिगड़ जाने पर तत्काल क्या उपचार किया जाये इस बारे में जानकारी दी गई। मप्र शासन ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देहावसान पर राजकीय शोक रखने का निर्णय लिया। इस निर्णय के मुताबिक जिले में रविवार को कोई भी राजकीय कार्यक्रम व समारोह आयोजित नही किये गए। साथ ही सम्मान में कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित ध्वज को झुकाया गया। इसके अलावा अन्य शासकीय इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की खबरों के बीच कमलनाथ के करीबी परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने ईएमएस से चर्चा कीचर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक मधु भगत असहज नजर आए और कमलनाथ के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपने आप को समर्पित बताते रहे कुल मिलाकर विधायक मधु भगत फिलहाल कश्मकश में है की वे किधर जाए सरस्वती शिशु मंदिर समनापुर में एकदिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया ।जिसमें विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । विद्यालय के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे विद्यारंभ संस्कार पूजन वार्षिक गतिविधि में प्रत्येक पर्व पर झांकियां भैया बहनों को स्वर्ण प्राशन आदि अनेक गतिविधियों के माध्यम से इस विद्यालय का कार्य समाज को भारतीय संस्कृति की ओर प्रेरित करता है ।जिसका सभी जनमानस में एक अच्छा संदेश जाता है मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव २१ फरवरी को बालाघाट के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ड़ॉ. यादव का यह पहला अवसर है। तैयारियों के सम्बब्ध में ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने रविवार को दोपहर में जिला अधिकारियों की बैठक ली। कार्यक्रम के सम्बंध में उन्होंने कहा कि लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के लिए ३३ अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। प्रारम्भिक तैयारी के अनुसार सीएम ड़ॉ. यादव यहां करीब १११ करोड़ रुपये के विकास कार्याे का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रेंजर कॉलेज स्थित मैदान पर आयोजित होगा।