Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2024

1. कमलनाथ छिंदवाड़ा से पहुंचे दिल्ली अगले दो दिन महत्वपूर्ण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को लेकर लगातार सियासी अटकलें जारी है इसी बीच में आज शनिवार को छिंदवाड़ा के पांच दिवसीय दौरे को रद्द करके कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा के दमोह से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं कमलनाथ के इस्तीफा देने की खबरे दिनभर चलते रही लेकिन शाम तक इस बात का खंडन उनके ही विश्वनीय लोगों द्वारा किया गया। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दो दिनों में कुछ बड़ा फैसला आ सकता है और कमलनाथ एवं नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते है। 2. जिले के विकास को मैं नई दिशा में लेकर जाऊंगा यह मेरा वादा है- नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने आज उमरेठ और दमुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि बंद होती खदानों की चुनौती हमारे सामने हैं लेकिन आप लोगों को घबराने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है जल्द ही इन्हें चालू कराने हेतु ठोस कदम उठाये जायेंगे। कमलनाथ ने उपस्थित प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपते हुये कहा कि वे अपने आस-पास के कम से कम दस-दस युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें व इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण हेतु स्किल सेन्टर भेजें। वहीं सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैं आप सभी को वचन देता हूं कि छिन्दवाड़ा के विकास को नई दिशा में लेकर जाऊंगा। विकास के हर वो कार्य होंगे जिसका स्वप्न कमलनाथ जी और मैंने देखा है। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके गोविंद राय उमरेठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी दमुआ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निरापुरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3. दर्जनों दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर नगर निगम द्वारा आज शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके फव्वारा चौक से जेल चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की अचानक इस कार्यवाही से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गय। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण में टीन शेड और चबूतरों को तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन अतिक्रमण दल और भारी पुलिस बल के सामने किसी की एक नही चली। 4. कलेक्टर के नाम पर महिला बाल विकास अधिकारी ने मांगे पैसे शनिवार को जिला कलेक्टर के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पैसे मांगने और मारपीट का मामला सामने आया है। तामिया में विगत दिनों पदस्थ हुई महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा पटेल और पर्यवेक्षक दीपाली पाटिल पर राजथरी ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दो हजार रुपए मांगते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया। मारपीट की घटना के बाद सीमा ऊइके और अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मारपीट की शिकार हुई सीमा ऊइके का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। 5. जजर्र स्कूल की गिरी छत बड़ा हादसा टला चंदनगांव स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में शिक्षकों के पहुंचते ही आंखे फ़टी की फ़टी रह गयी। दरअसल स्कूल स्टाफ जब स्कूल पहुंचा तो देखा कि भवन की छत गिरी हुई है। जिसके बाद स्कूल प्रचार्या ने तत्काल इस बात की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी जिसके बाद सभी बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल में शिफ्ट किया गया उधर सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। अच्छा यह हुआ कि यह हादसा स्कूल समय में नही हुआ नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि स्कूल भवन 1965 में बना था जो की वर्तमान में जर जर स्थिति में पहुंच गया था बावजूद इसके यहा बच्चो की क्लासेस लग रही थी। 6. शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने पर शिक्षक निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने पर पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम भुम्मा के शासकीय हाई स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक सागर कड़वे को निलंबित कर दिया गया। कार्यवाही मोहगांव हवेली के शासकीय डी.के.एम.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य व अन्य शिक्षकों के साथ प्रयोगशाला शिक्षक कड़वे द्वारा अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच करने पर की गई है। 7. 24 घन्टे में गौवंश तस्करों पर पांढुर्ना पुलिस ने की दो कार्यवाही पांढुरना के ग्राम बड़चिचोली मे शुक्रवार को काटोल मार्ग में पिकअप वाहन से गोवंश तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें बलराज कवरेती और रितेश सलामे शामिल थे। वहीं दूसरी कार्यवाही में पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम दूधा चीचघाट सड़क से गोवंश तस्करी करते शनिवार सुबह 6:30 बजे ग्राम के मार्ग पर से कत्ल खाने लेकर जा रहे आरोपी रामेश्वर बेलखड़े को 12 बैल के साथ गिरफ्तार किया। पांढुर्णा पुलिस द्वारा आरोपी पर गोवंश अधिनियम की धाराओ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सभी गोवंश को कोली खापा गौशाला में भेज दिया गया। 8. राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। 9. 9 वाहनों से लिया गया 8100 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। चालानी कार्यवाही करते हुये 9 वाहनों से 8100 रूपये का जुर्माना लिया गया। 10. हज तरबियत कैम्प का किया गया आयोजन गुलमोहर लॉन में आज हज कमेटी के द्वारा छिंदवाड़ा जिले से जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सभी हाजियों को समझाया गया कि किस तरीके से आपको अपने कागजात और अपने सामान को सुरक्षित रखना है और उसके साथ जब आप सऊदी अरब के शहर जद्दा पहुंच जाए तो किस तरीके से हज में होने वाले अरकान को अदा करना और सभी छोटी से छोटी बातें बताई गई ताकि किसी भी तरीके से हाजियों को हज के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।