कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि किसान लगातार कीटनाशक दवाइयां का उपयोग कर रहा है जिससे फसल का उत्पादन लगातार काम होता जा रहा है कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसानों को धीरे-धीरे कीटनाशक दवाइयां का उपयोग कम करना चाहिए और तेजी से जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए साथ उन्होंने कहा कि किसान केंचुए को मार देता है कीटनाशक दवाइयां का उपयोग करके किसान गोबर का खाद और केंचुआ अपने खेतों में अधिक से अधिक डालना चाहिए जिससे किसान की फसलों का उत्पादन लगातार बढ़ता रहे और जमीन में जो नमी रहती है उस नमी को केंचुए पूरा करते हैं अगर केचुआ खेती में नहीं है तो खेती कठोर हो जाती है और कठोर खेती में किसानों की उत्पादन कम हो जाती है इसलिए किसानों को लगातार जैविक खेती का उपयोग करना चाहिए अधिक से अधिक जैविक करो का जैविक दवाइयां का उपयोग करना चाहिए और हर 2 साल में किसान को अपना बीज उत्पादन बदलना चाहिए