बोरवेल मशीन ने चार लोगों को कुचल दिया एमपी की राजधानी भोपाल में बोरवेल मशीन ने चार लोगों को कुचल दिया। सभी की मौके पर मौत हो गई। इससे पहले मशीन ने सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मारी। हादसा गुरुवार सुबह रायसेन रोड पर सेम कॉलेज के सामने हुआ। तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। IPS के तबादले; बैतूल उज्जैन दतिया नीमच के SP बदले राज्य शासन ने बुधवार देर रात बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को हटाते हुए 12 IPS के तबादला आदेश जारी किए हैं। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना को IG कानून व्यवस्था बनाया गया है। आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने महिला अधिकारी और IAS के मध्य मनगढंत व काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने और ख्याति को धूमिल करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सेठ के कहने पर चैट के स्क्रीन शॉट वायरल किए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पार्षद 10 विभागों के मुखिया बनने के लिए बेताब जबलपुर में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद नगर सत्ता में बदलाव हो चुका है। जिसके चलते एमआईसी भंग हो चुकी है। अब नई एमआईसी में शामिल होने के लिए भाजपा के पार्षद संगठन विधायक से लेकर भोपाल तक जुगाड़ लगा रहे हैं। भाजपा के 45 पार्षद इन दिनों 10 विभागों के मुखिया बनने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। भोपाल-ग्वालियर समेत 12 जिलों में कोहरा मध्यप्रदेश के भोपाल ग्वालियर समेत 12 जिलों में गुरुवार सुबह से कोहरा छाया रहा। इससे पहले बुधवार को सीधी जिले में हल्की बारिश भी हुई। गुरुवार को रीवा और सागर संभाग में बादल छाए रहेंगे।