कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने विधानसभा में सदन छोड़ने की बात कह डाली। दरअसल उन्होंने ध्यान आकर्षण के माध्यम से उनके क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का मुद्दा सदन में उठाया । उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में एक किसान का हवाला देते हुए कहा कि उक्त किसान का पंप 5 हॉर्स पावर का है जबकि उसे 8 हॉर्स पावर का बिजली बिल देकर उसके साथ ठगी की जा रही है । इस ध्यान आकर्षण का जवाब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने देते हुए कहा कि उक्त किसान की पंप की जांच कर ली गई है जिसमें उसका पंप 8 हॉर्स पावर का ही निकला है काफी देर तक दोनों के बीच सदन में चर्चा होने के बाद कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि अगर उसका पंप का कनेक्शन 8 हॉर्स पावर का निकलता है तो वह फिर सदन तक छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले मौके पर पहुंचकर उनके समक्ष ही पंप की जांच कराई जाए । रामनिवास रावत और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच सहमति नहीं बनने पर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि जिस किसी दिन भी मंत्री महोदय क्षेत्र के दौरे पर औचक निरीक्षण करेंगे । उसे दौरान क्षेत्रीय विधायक रामनिवास रावत के साथ जाकर एक बार मौके पर जांच कर ली जाएगी ।