MP में एक्शन जबलपुर नर्मदापुरम में किसान नेता गिरफ्तार दिल्ली में 13 फरवरी से किसान आंदोलन बुलाया गया है। ऐसे में दिल्ली कूच करने से पहले ही किसान नेताओं को रोका जा रहा है। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम और जबलपुर में किसान नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं। धारा 151 (शांतिभंग) लगाकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्हें जमानत नहीं दी जा रही है। डॉ. मोहन सरकार का अंतरिम बजट आज मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) कुछ देर बाद पेश होगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण पढ़ेंगे। इस फाइनेंशियल ईयर (2024-25) के पहले चार महीनों के लिए यह बजट करीब एक लाख करोड़ का होगा। देवड़ा ने कहा प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। चार्टर्ड बस ने मारी टक्कर ट्रक से टकराई स्कूल बस इंदौर में चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक स्टूडेंट समेत 4 लोग घायल हुए हैं। पेशाबकांड के बाद अब जूता कांड बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक पर अत्याचार के एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक पीड़ित शख्स के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। साथ ही उसे मुर्गा बनाकर उसके मुंह पर जूता भी मारा गया। ग्वालियर पुलिस की 5 कैफे सेंटर पर रेड ग्वालियर के मुरार इलाके के 5 कैफे सेंटर पर पुलिस ने रेड डाली। यहां केबिन बने मिले हैं और वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे होने पर रविवार को युवा कपल भी बैठे नजर आए। तलाशी लेने पर कैफे के कुछ केबिन में शराब मिली। आपत्तिजनक चीजें भी पाई गईं। सूत्रों की मानें तो इन कैफे सेंटरों पर अपत्तिजनक काम हो रहे थे।