Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Feb-2024

पहले से 44वें नंबर पर आए शिवराज! कमलनाथ की जगह बरकरार विधायकों की विधानसभा में बैठक व्यवस्था तय MP में निर्वाचित होकर आए सभी विधायकों की विधानसभा में बैठक व्यवस्था तय कर ली गई है। विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सभी 229 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए सीट नंबर 1 रहेगी। उनके पास उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पहली पंक्ति से चौथी पंक्ति में आ गए हैं। उनके लिए सीट नंबर 44 तय की गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सीट नंबर नहीं बदला है। वे पहले की तरह नेता प्रतिपक्ष के पास बैठेंगे। जिला कांग्रेस ने नकुल के नाम पर लगाई मुहर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भले ही अभी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन छिंदवाड़ा में इस घोषणा से पहले नकुलनाथ को कांग्रेस पदाधिकारी के द्वारा अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी तय कर दिया गया है। इसको लेकर एक बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। गैस गोदाम के समीप भीषण सड़क हादसा जिले के पन्ना सतना एनएच 39 सड़क मार्ग के देवेन्द्रनगर में गैस गोदाम के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दो घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 13 फरवरी तक बारिश-तेज आंधी का दौर मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी तो कहीं तेज आंधी चलेगी। शनिवार रात में बैतूल छिंदवाड़ा सिवनी और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। 13 फरवरी तक जबलपुर ग्वालियर सागर रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।