शौर्य ने कागज की नांव बनाकर कलेक्टर को किया इम्प्रेस कलेक्टर के आदेश पर विस्फोटक सामग्री भंडारण मामले में ३ पर कार्यवाही डोंगरियॉ की विस्फोटक मैंगजीन एसडीएम ने की सील शौर्य ने कागज की नांव बनाकर कलेक्टर को किया इम्प्रेस ऑनलाईन इंट्री नही करने पर 5 राइस मिलों को जारी होंगे नोटिस शुक्रवार को वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर ने पुलिस विभाग के साथ संयुक्त दल बनाकर डोंगरियॉ स्थित सोहेल अजीज खान की पोर्टेबल मैगजीन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा कई प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर विधिवत पंचनामा बनाकर तीनो पोर्टेबल रॉयल डीलर्स को सील किया गया। एसडीएम ठाकुर ने बताया कि सोहेल अजीज खान के नाम पर लालबर्रा तहसील के डोंगरिया में तीन विस्फोटक मैगजीन पोर्टेबल एक ही परिसर में संचालित है। जिले की प्रायमरी स्कूलों में शुक्रवार को फेंडामेंटल लर्निंग न्यूमेरिकल एफ एलएन मेले आयोजित किये गए। भटेरा चौकी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस गतिविधि में कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा शामिल हुए। यहां कक्षा पहली की गोशिया खान ने ७ का पहाडा सुनाया और पहाड़े में गलतियों को भी निकाल कर बताया। इसके बाद कक्षा २ के शौर्य दाते ने एक कागज लेकर उसको फोल्ड करके कागज की नाव बनाकर बौद्धिक विकास का परिचय दिया। इसके बाद कलेक्टर डा मिश्रा ने शाबासी देते हुए टॉफियां भी दी। जिला उपार्जन समिति अध्यक्ष और कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को धान उपार्जन की समीक्षा के लिए समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में धान खरीदी से सम्बन्धित सभी मामलों पर जानकारी ली गई। जिले में कुल 585077 मेट्रिक टन धान खरीदा गया है। । कलेक्टर डा मिश्रा ने लामता मोहगांव गढ़ी टाकाबर्रा और घुनाड़ी उपार्जन केंद्रों में ५०० क्विंटल से अधिक मात्रा में धान परिवहन करना शेष होने पर उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन सम्बंधित एसडीएम के साथ करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिन केंद्रों से शत प्रतिशत परिवहन हो चुका है उनमें प्रथम व द्वितीय तौल का पत्रक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम तिवड़ीखुर्द में आदिवासी समाज के व्यक्ति से मारपीट के मामले में हट्टा थाना में शिकायत करने पर मारपीट करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने पर पीडि़त गुलाब सिंह कुमरे ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर आरोपियों को शीघ्र गिर तार करने की गुहार लगाई है। पीडि़त गुलाब सिंह ने बताया कि गांव के श्रीचंद ठाकरे और उसके पुत्र राकू ठाकरे ने गाली देकर जातिगत रूप से अपमानित कर मारपीट की है। जिसकी शिकायत हट्टा थाना में की गई लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गिर तार नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के द्वारा लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बोट्टा कंजई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन आदिवासी समाज के धार्मिक स्थल पर लगे झंडे को असामाजिक तत्वों के द्वारा उखाडक़र फेंके जोन और तोड़-फोड़ कर आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बाद भी अब तक दोषियों को पुलिस द्वारा गिर तार कर कार्यवाही नहीं किये जाने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि ७ दिनों के अंदर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती तो जिले के समस्त आदिवासी समाज आंदोलन करने बाध्य होगा जिसकी जि मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।