Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था एपी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें। हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और हिंसा करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि हिंसा और ज्यादा न बढ़े इसके लिए पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में लगातार बैठक चल रही है।.. साथ ही टेहरी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में मोजूद रहे । बैठक की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री/ मंत्रीप्रसाद नैथानी ने की। बैठक में लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी का होमवर्क देखेंगी। 10 व 11 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों विधायकों पूर्व मंत्रियों व विधायकों जिलाध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगी। हल्द्वानी में अवैध निर्माण हटाने के चलते हुवे दंगे को लेकर काशीपुर पुलिस ने गुरुवार रात तक शहर में फ्लैग मार्च किया l साथ ही कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शांति बने रखने की अपील भी करी l शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने भी शहर वासियों से शांति बनाए रखने की गुजारिश करी l रूड़की में ड्रग्स विभाग और देहरादून से आई एसटीएफ की टीम द्वारा एक बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। टीम को फैक्ट्री से भारी मात्रा में दवाइयां मिली हैं। बताया गया है कि पांच वर्ष पूर्व भी इस फैक्ट्री में टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी और फैक्ट्री को सील कर दिया गया था।