Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2024

SDM की रिपोर्ट में खुलासा बारूद के ढेर पर भोपाल! हरदा हादसे के बाद जांच हुई तो खुली आंखें हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद MP की राजधानी भोपाल की पटाखा फैक्ट्री गोडाउन और दुकानों की जब जांच हुई तो अफसरों की आंखें भी खुल गई। ताबड़तोड़ हुई जांच में पता चला कि कहीं स्टॉक से अधिक पटाखें मिले तो कहीं नियम-कायदे ताक में रख दिए गए। हलालपुर स्थित पटाखा मार्केट तो जैसे बारूद के ढेर पर है। जांच रिपोर्ट में भी बैरागढ़ एसडीएम आदित्य जैन ने इसे खतरनाक बताया है। मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को 58 विधायक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 20 एमएलए ऐसे हैं जो नमो एप पर एक्टिव ही नहीं हैं। पावर प्लांट के निर्माण और संचालन में बड़ी खामियां खंडवा स्थित सिंगाजी पावर प्लांट के निर्माण और संचालन में बड़ी खामियां उजागर हुई है। जिसमें सरकार को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यह खुलासा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में हुआ है। कैग की यह रिपोर्ट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत की। यह रिपोर्ट मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष को आधार मानकर तैयार की गई है। उत्तरी हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी उत्तरी हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। । IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया 11 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश के जबलपुर ग्वालियर नर्मदापुरम शहडोल सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।