Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Feb-2024

MP में बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक! बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे हरदा विधायक प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा सभा सत्र के दूसरे दिन हरदा के कांग्रेस विधायक आर के दोगने प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में अंदर घुसने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने माला छीन ली। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद हुए जानमाल के नुकसान को लेकर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग की है। सोमवार 12 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा मध्यप्रदेश विधानसभा में मोहन यादव सरकार के कार्यकाल का पहला और वर्तमान वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट आज पेश किया जाएगा। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ है कि सोमवार 12 फरवरी को अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया जाएगा। 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है भाजपा 27 फरवरी को मप्र में 5 राज्यसभा की सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी जल्द ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है अगले 3 दिन तक हल्की ठंड रहने का अनुमान मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक हल्की ठंड रहने का अनुमान जताया है। 11-12 फरवरी से मौसम फिर बदलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बादल छा सकते हैं। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। पावर हाउस स्टोर में गुरुवार सुबह आग लग गई छिंदवाड़ा में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) के पावर हाउस स्टोर में गुरुवार सुबह आग लग गई। स्टोर से सुबह 5 बजे धुआं और लपटें उठती देखी गईं। इसके बाद नगर निगम से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझा ली गई है