क्षेत्रीय
सीहोर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बिछोली मे एक युवती अपनी जान देने युवती चढ़ी 132 केवी लाईन पर मामला इछावर थाना क्षेत्र के बिछोली गांव का है जानकारी के अनुसार एक युवती जो कि बिछोली गांव की रहने वाली है वह इछावर नगर से निकली 132 केवी बिजली लाईन के पोल पर चढ़ गई है हालांकि मौके पर इछावर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर तहसीलदार सहित प्रशासन मौके पर पहुंच कर युवती को उतरने के लिए काफी प्रयास और समझाईस दे रहे हैं लेकिन युवती नहीं उतर रही है युवती द्धारा प्रशासन को एक पर्ची लिखकर नीचे फेंकी जिसमें किसी लड़के को बुलाने का बोल रही है मौके पर एसबीइआरएफ के जवान भी तैनात होने समझने के बाद नीचे उतारा गया