Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Feb-2024

आखरिकार मंगलवार को वो दिन आ ही गया जिसका उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश का एक बड़ा वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वायदे के अनुरूप देवभूमि में यूसीसी को लागू करने की ओर निर्णायक कदम उठा दिया। पूर्वाह्न तकरीबन 11 बजे मुख्यमंत्री स्वयं यूसीसी के ड्राफ्ट की प्रति लेकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। आज समान नागरिक संहिता (UCC) का अधिनयम (Bill) विधानसभा के पटल पर रख दिया गया। सरकार के इस कदम के बाद उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जहां यूसीसी को लागू करने की दिशा में ठोस पहल की गई है। उत्तराखंड में UCC जल्द लागू हो इसके लिए सरकार ने यूसीसी ड्राफ्ट को विधानसभा के पटल पर रखा है। इसको लेकर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर हर्ष जताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश सरकार का आभार जताया है। जनपद हरिद्वार में पुलिस प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चाइनीज़ मांझा बेचने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है और हाल ही में चाइनीज़ मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है कोतवाली रुड़की पुलिस ने अंतर्जनपदीय नकबजनी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद मकान को निशाना बनाते थे। उनके पास से नकदी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। शातिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे। सोने के जेवरात व नगदी उनका टार्गेट होता था। हल्द्वानी के हीरानगर स्थित वीनस स्टेटस कपड़ों के शोरूम में अचानक आग लग गई l स्थानीय लोगों के द्वारा दमकल कार्यालय के सूचना देने के तुरंत बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीऔर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं दमकल अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़ों के गोदाम में आग लगी जहां मौके पर लगभग दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया