MP में SDM ने किसानों को दीं गालियां किसानों की आपत्ति पर बोले- मैं 25 गाली दूंगा मध्यप्रदेश में SDM ने किसानों को दीं गालियां! आपत्ति पर बोले- मैं 25 गाली दूंगा MP के रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए VIDEO सामने आया है। किसान उनसे कह रहे हैं साहब गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। इस पर SDM कहते हैं कि मैं 25 गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। एक किसान से उन्होंने यह तक कहा समझ नहीं आएगा कहां जाएगा। मामला सोमवार का है। बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे का दोहरीकरण गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। वे ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे। SDM रेलवे अफसरों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे थे। कमलनाथ बोले- नकुल ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव उनके बेटे मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही लड़ेंगे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से बात में उन्होंने कहा जैसे ही AICC नाम घोषित करती है छिंदवाड़ा से नकुलनाथ उम्मीदवार होंगे। 7.48 लाख स्टूडेंट्स हो रहे शामिल प्रदेश में मंगलवार से MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू हो गई। इस साल हायर सेकेंडरी में 748238 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं जिनमें 361360 छात्राएं और 386878 छात्र हैं। फिर बदला मौसम कई शहरों में घना कोहरा प्रदेश में मौसम फिर बदल गया है। मंगलवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा रहा। भोपाल में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई यहां सुबह ओस भी गिरी। जबलपुर उज्जैन में भी विजिबिलिटी घट गई। प्रदेश में 3 दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी रही। इस वजह से ग्वालियर - चंबल समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा।