Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2024

लामता तहसील के अंतर्गत बुढिय़ागांव के प्राथमिक पाठशाला मे शाम के 7 बजे तक ध्वज लहराता रहा ग्रामीणों ने इस लापरवाही के लिए तहसीलदार लामता से दूरभाष में शिकायत किया गया जिसपर लामता तहसीलदार टी एल धुर्वे जी मौके पर लामता पुलिस के साथ पहुंचकर पंचनामा तैयार कर अपने वरिष्ठों को जानकारी देते हुए ग्रामीण जनताओ को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षिकाओं पर शासनत्मक कार्यवाही करने का विश्वास जताया। थाना चांगोटोला के ५० ग्राम होंगे नशा से मुक्त बालाघाट। गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा में लगभग दो सैकडा महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने नशा के खिलाफ मोर्चा खोला तथा नशे के कारण समाज एवं युवा पीढ़ी में पड रहे असर को लेकर बहुत सी बातों को उद्बोधन के माध्यम से रखा सर्व समाज को जोडऩे कोसमी बालाघाट से अंकुर दमाहे व उसका भाईअंशुल दमाहे ने कोसमी से दिल्ली तक की पैदल यात्रा निकाली है। यह यात्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बब्बर सेना प्रमुख डाली दमाहे की समाधि स्थल कोसमी से प्रारंभ हुई है। इस संबंध में अंकुर दमाहे ने बताया कि आज गांव व शहर में लोग जातिवाद को बढ़ावा दे रहे है जिससे आपस में दूरी बन रही है जिससे मानव को मानव से जोडऩे व भाईचारा एवं एकता बनाये रखने के लिये यात्रा निकाली गई है। लामता में २६ जनवरी की ७५ वी वर्षगांठ दिन शुक्रवार को उत्साह एउमंग और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ए जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के गांधी चौक हनुमान चौक मरारी मौहल्ला एवं समस्त शासकीय कार्यालयो आदि में ध्वजारोहण किया गयाए गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नगर के गांधी चौक में आयोजित किया गयाए लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत लामता के वार्ड नम्बर १३ १४ में महीनों से बंदरों का आतंक बढ़ चुका है आतंक ब?ने से वार्ड नम्बर १३ व १४ में ९ लोगो को बंदर द्वारा काटा गया है एसभी लोगो को पैर में ही काटा गया है प्रति व्यक्ति को ५ से ६ टाके लगे है ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के द्वारा प्रति दिन गश्ती किया जा रहा है आज मौके पर के के नामदेव एवँ बीटगार्ड जाटव एवँ दो चौकीदार के साथ बंदरो को खदेडऩे पर देखा गया कि बंदर भगने के बजाये आदमियों पर झपटने की कोशिश कर रहे है एइससे प्रतीत हो रहा है कि बंदर आदमखोर बन चुके है इनकी आवाज भी परिवर्तन हो चुका है । इस कारण वार्ड नम्बर १३ व १४ के लोग घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही बंदरो को भगाया जाए या पकडक़र ले जाया जाए । लालबर्रा में गणतंत्र दिवस पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया है जब बस स्टैंड के गांधी चौक में पूर्व निर्धारित निर्णय अनुसार वर्तमान विधायक अनुभा मुंजारे से ध्वजारोहण ना करवाकर जनपद उपाध्यक्ष से ध्वजारोहण करवाया गया। हालांकि बीते राष्ट्रीय पर्व तक ध्वजारोहण विधायक या विधायक के नहीं होने पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को यह अधिकार था लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र के विधायक के परिवर्तन होने और गणतंत्र दिवस के तीन पहले जनपद की सामान्य सभा की बैठक में केवल यह ही निर्णय लिया जाना कि जनपद उपाध्यक्ष ही ध्वजारोहण करेंगेए यह एक बड़ा सवाल है। महाकाल सेना उकवा के युवाओं ने किया ध्वजारोहण रूप्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकाल सेना उकवा के द्वारा गणतंत्र दिवस बड़ेे ही हर्षोल्लास के साथ बस्ती स्थित हनुमान चौक मे ध्वजारोहण किया गया एवं देशभक्ति के नारे लगाए गए एवं युवाओं द्वारा मिस्ठान वितरित किया गया चरेगंाव में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ७५ वा गणतंत्र दिवस ग्राम ग्राम पंचायत चरेगांव में पंचायत सरपंच चरेगांव मीनापुरुषोत्तम बिसेन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं ग्राम पंचायत नेवर गांव में संगीता बलराम जैतवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया हायर सेकेंडरी स्कूल चरेगांव में प्रभारी प्राचार्य सुधीर बागडे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राम जी अग्रवाल के द्वारा गांधी चौक चरेगांव में ध्वजारोहण किया एवं व्यापारी संघ के द्वारा स्कूल के बच्चों को सेल्फ हर मिठाई दी गई एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी घुमाई गई हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया वारा ग्राम पंचायत के जगरूप युवा किशोर समरगड़े ने मोबाइल के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी की एक वयस्क चीतल कुएं में गिर गया है वन अमला भी जानकारी पाकर पांच मिनट में घटना स्थल तक पहुंच गया इस बीच उक्त नजारा देखने जनता का हुजूम लग गया था वन कर्मियों को इस हुजूम के बीच सफल रेस्क्यू की कठिन चुनौती थी हालाकि विभाग के चतुर कर्मियो ने अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से चीतल को पानी भरे कुएं से निकालने में सफलता प्राप्त की और तत्काल उसे भीड़ से अलग ले गए प्राथमिक जांच के उपरांत समीप के जंगल में उसे छोड़ दिया गया.. जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा में ७५ वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सविधान रचियता डॉ भीमराव आम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् सभी स्कूलो में ध्वजारोहण किया गया एवं प्रभात रैली निकाली गई