जबलपुर नगर निगम की महिला सफाई कर्मी रांझी बड़ा पत्थर के पास झाडू लगा रही थी भी वंहा साई ट्रेडर्स के संचालक ने उससे कहा की यंहा पर झाडू लगा दो ज़ब वो झाडू लगाने लगी तो उसे पकड़ लिया ओर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत रांझी थाने में दर्ज को है पुलिस ने महिला की शिकायत ओर प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है बुलेरो वाहन में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 1 लाख रूपये की शराब जप्त कीथाना प्रभारी गोरखपुर महादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बुलेरो जिसके सामने वाले शीशे के बाये तरफ अग्रेजी मे PRESS हिन्दी मे आर्यावर्त न्यूज का पंपलेट चस्पा है उक्त वाहन मे अत्याधिक मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा वाहन की तालाशी लेने पर वाहन की सीट पर 20 कार्टून में 1000 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपये की रखी मिली जिसे बुलेरो वाहन सहित जप्त करते हुये बुलेरो वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बुलेरो वाहन चालक की तलाश जारी है। हजरत मौला अली की यौमे शहादत पर हर साल की तरह इस साल भी शान लंगर कमेटी द्वारा कांजी मोहल्ला गढ़ा मेंं हजरत मौला अली की शान में लंगर का आयोजन किया गया। जहां मौला अली की फातिहा हुई और आखिर में देश में अमन चैन की दुआएं हुईं। इससे पहले हजरत अली की शख्सियत पर रोशनी डाली गई। फातिहा शरीफ के बाद तमाम अकीदतमंदों को लंगर विततिर किया गया जबलपुर बड़ा फुवारा निवासी आदर्श जैन ने बताया की अंधेर देव में लखनऊ एंपोरियम नाम से दुकान है उसके सामने गोदाम है जब आज सुबह गोदाम खोल कर देखा तो गोदाम की दीवाल टूटी थी और माल गायब था कोई अज्ञात चोर पूरा सामान कीमत 30 से 40 लाख का सामान चोरी कर ले गए हैं जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका जिसको लेकर थाना लार्डगंज में अज्ञात चोर की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है