पिछले दिनों हुई नगर के शुभम कॉलोनी स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में कुछ दिन पहले हुई चार मूर्तियां की चोरी हुई थीकल गुरुवार की दरमियानी शाम को करेली के पास ग्राम लिंगा मैं एक खेत पर चारो मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया हैभगवानों की चार मूर्तियों चार मूर्तियों में से तीन मूर्तियों को चोरों ने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ कर दी है जबकि एक मूर्ति सुरक्षित पाई गई चोरों ने एक मूर्ति को टुकड़े-टुकड़े कर दिया जिससे करेली जैन समाज भारी आक्रोसित रहा चोरी गया चांदी का सिंहासन बरामद नहीं हो पाया अपने आराध्य भगवान की मूर्तियों से हुई तोड़फोड़ एवं अभी तक मूर्ति चोरों के गिरफ्त में न होने को लेकर कल करेली जैन सकल समाज ने करेली थाना पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया थाने में मौजूद सैकड़ो महिलाएं पुरुष छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग इस विरोध प्रदर्शन में उग्र रूप से नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए मूर्ति बरामदगी एवं जैन समाज के उग्र प्रदर्शन को देखते हुएनरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार करेली पहुंचे जहां उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र आरोपियों को पकड़ने एवं एसआईटी जांच बिठा कर मामले की पूरी जांच करवाने का आश्वासन दिया