Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2024

पिछले दिनों हुई नगर के शुभम कॉलोनी स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में कुछ दिन पहले हुई चार मूर्तियां की चोरी हुई थीकल गुरुवार की दरमियानी शाम को करेली के पास ग्राम लिंगा मैं एक खेत पर चारो मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया हैभगवानों की चार मूर्तियों चार मूर्तियों में से तीन मूर्तियों को चोरों ने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ कर दी है जबकि एक मूर्ति सुरक्षित पाई गई चोरों ने एक मूर्ति को टुकड़े-टुकड़े कर दिया जिससे करेली जैन समाज भारी आक्रोसित रहा चोरी गया चांदी का सिंहासन बरामद नहीं हो पाया अपने आराध्य भगवान की मूर्तियों से हुई तोड़फोड़ एवं अभी तक मूर्ति चोरों के गिरफ्त में न होने को लेकर कल करेली जैन सकल समाज ने करेली थाना पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया थाने में मौजूद सैकड़ो महिलाएं पुरुष छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग इस विरोध प्रदर्शन में उग्र रूप से नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए मूर्ति बरामदगी एवं जैन समाज के उग्र प्रदर्शन को देखते हुएनरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार करेली पहुंचे जहां उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र आरोपियों को पकड़ने एवं एसआईटी जांच बिठा कर मामले की पूरी जांच करवाने का आश्वासन दिया