रतलाम के जावरा से विधानसभा चुनाव में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर का धुंआधार जनसंपर्क जारी है रविवार को चौपाटी चौराहे से सुबह उनका जनसंपर्क प्रारंभ हुआ जो शहर में होते हुए आदर्श कॉलोनी शिक्षक कॉलोनी में संपन्न हुआ। जीवन को जगह-जगह जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है जो जनता का प्यार मिल रहा है वह देखने लायक है। गौरतलब है कि जावरा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखा जा रहा है भाजपा से राजेंद्र पांडे कांग्रेस से वीरेंद्र सिंह सोलंकी और निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर चुनावी मैदान में है जीवन सिंह शेरपुर गांव गांव जाकर जनसंपर्क जो कर रहे हैं उसमें उन्हें जनता का अपार आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है उनके समर्थन में रतलाम ग्रामीण से खड़े हुए डॉक्टर अभय भी उतर गए हैं एवं जयस पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है। EMS टीवी ने जीवन सिंह जी शेरपुर से बात की तो न्होंने कहा मैं जनता सेवक हूं और जनता के हितों के में काम करूंगा जावरा जितना पिछड़ा गया है मैं उसे विकास की ओर आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। #karnisenanews #जीवन_सिंह_शेरपुर #mpelection2023 #karnimata