मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनता का आशीर्वाद मिला और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी तो रोजगार सहायक अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान योजना शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। राजस्थान सरकार ने जो 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना बनाई है वह योजना मध्यप्रदेश में भी लागू होगी छत्तीसगढ़ की तरह कांग्रेस की सरकार गाय का गोबर भी 3 रुपए किलों में किसानों और पशुपालकों से खरीदेगी। युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा किए जाएंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजयसिंह ने रविवार को जावरा के कोठी बाजार में कांग्रेस उम्मीद्वार वीरेन्द्र सिंह सोलंकी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल में शिवराजसिंह ने जितना भ्रष्टाचार किया है उतना किसी ने नहीं किया कांस्टेबल इंजिनियर मेडिकल पटवारी जैसी भर्तियों में भारी भष्टाचार किया गया है नौकरी किसी गरीब को नहीं मिली बल्कि रईसों और नालायकों को नौकरी दे दी गई।