Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Nov-2023

स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार में जुट गए MP में कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को धार की कुक्षी सीट के डही और इंदौर में सभा करेंगी। कमलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बसपा अध्यक्ष मायावती मुंगावली और निवाड़ी में चुनावी सभाएं करेंगी। बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर और रायसेन जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली रीवा सतना और भोपाल जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दतिया और भिंड में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा झाबुआ धार और इंदौर जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। मुरैना में महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं मुरैना में महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं। मामला जिले के अंबाह क्षेत्र के रछेड गांव और जौरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिलाओं को जो साड़ियां बांटी गई हैं उनके रैपर पर कमल का फूल बना हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि महिलाओं को साड़ियां बीजेपी प्रत्याशी ने बांटी हैं। जनसंपर्क के दौरान नींबू-मिर्ची पहनाकर स्वागत इंदौर-5 विधानसभा से 4 बार के विधायक महेंद्र हार्डिया इस बार फिर बीजेपी की तरफ से मैदान में है। वार्ड 49 में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने नींबू-मिर्ची पहनाकर उनका स्वागत किया ताकि उन्हें नजर नहीं लगे। इस पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि नजर को उनको लग गई है। उनके खिलाफ बहुत ज्यादा एंटी इनकमबेंसी है। चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ही जीतेंगे। रेप की FIR के बाद ग्वालियर के TI लाइन अटैच ग्वालियर के हजीरा थाना प्रभारी तिमेश छारी को रेप केस दर्ज होने के बाद लाइन अटैच कर दिया गया है। SSP राजेश सिंह चंदेल ने यह कार्रवाई की। छारी ने रविवार दोपहर एक युवती के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया। इसके दो घंटे बाद ही युवती ने छारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से ठंड में कमी आई प्रदेश में पिछले 48 घंटे से ठंड में कमी आई है. हालत यह है कि पचमढ़ी और बालाघाट जिले के मलाजखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्से में ठंड गायब है. इन दोनों शहरों को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी शहरों और कस्बों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा है.