राज्य
मध्यप्रदेश के सिवनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है। PM बोले कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही। नेता इसलिए लड़ रहे हैं कि आगे किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा। यहां के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट और मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं। जिनको अपने बेटे-बेटी की चिंता है वे आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या? प्रधानमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश को सुशासन और विकास की निरंतरता चाहिए। इसीलिए मध्यप्रदेश कह रहा है कि भाजपा है तो भरोसा विकास और बेहतर भविष्य है। एमपी के मन में मोदी मोदी के मन में एमपी है।