राज्य
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में ED रेड का मुद्दा उठाया। बालाघाट के कटंगी की सभा में शनिवार को उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए छत्तीसगढ़ में ED इनकम टैक्स और CBI के छापे पड़वाए। राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा ब्रिटिश गवर्मेंट के खिलाफ लड़ने वाली कांग्रेस के लिए मोदी क्या हैं? अंग्रेजों को हमने भगा दिया। कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि वे अभी मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं आगे भी कुछ और बनने वाले हैं।