Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Nov-2023

मध्यप्रदेश के 4 संभागों में भूकंप के झटके मध्यप्रदेश के 4 संभागों में भूकंप के झटके नेपाल में शुक्रवार रात 11.32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर मध्यप्रदेश के चंबल भोपाल सागर और रीवा संभाग में भी हुआ। यहां हल्के झटके महसूस किए गए। ये हलचल कुछ सेकंड के लिए ही थी। मौसम केंद्र भोपाल के फोरकास्ट इंचार्ज वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपाल में नए शहर पुराने शहर कोलार भेल टाउनशिप समेत कई प्रमुख इलाकों में लोगों ने रात 11:30 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए। ग्वालियर में कई बिल्डिंगों से लोग सड़कों पर निकल आए। जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। रीवा आगर-मालवा और मुरैना में भी कंपन महसूस की गई। शुक्रवार देर रात दो गुटों में गोलियां चल गईं मुरैना में डेक बजाने के विवाद में शुक्रवार देर रात दो गुटों में गोलियां चल गईं। एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना जिले के दिमनी के रथोल का पुरा गांव की है। भोपाल में ट्रक ने मजदूरों को कुचला; तीन की मौत भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी एक रात ट्रक ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे की मौत शनिवार सुबह इलाज के दौरान हुई। एक अन्य मजदूर गंभीर घायल है। बाबरी विध्वंस में कांग्रेस-बीजेपी की बराबर भूमिका मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राम मंदिर मुद्दे पर हो रही सियासत में अब AIMIM नेता सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। ओवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद में कहा कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के बराबर भूमिका थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करती हैं।