छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी EDने बड़ा दावा किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। एजेंसी आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने गुरुवार (2 नवंबर) को कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ में उतरने वाले सभी विशेष विमानों की जांच की जाए। आख़िर डिब्बों में क्या पैक होकर आ रहा है? छापेमारी के नाम पर आने वाली EDऔर सीआरपीएफ की गाड़ियों की भी जांच होनी चाहिए। राज्य के लोगों को डर है कि चुनाव हारते देख बीजेपी खूब पैसा ला रही है।