Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Nov-2023

MP में चुनाव से पहले सक्रिय हुए नक्सली पूर्व सरपंच को गोली मारी मौत पंद्रे की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी बालाघाट के लाजी के ग्राम भाक्कुटोला के पूर्व सरपंच शंकरलाल पंद्रे की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात रात साढ़े ग्यारह बजे हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा और सिंधिया की सभाएं आज मध्यप्रदेश में विधानसभा भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। कांग्रेस आज से महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेता शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव छतरपुर के चंदला में सभा करेंगे। भाजपा-कांग्रेस से छोटे-बड़े 50 बागी मैदान में विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस से छोटे-बड़े 50 बागी मैदान में हैं। इनमें से कुछ निर्दलीय उतरे हैं तो कुछ को बसपा सपा और आप ने टिकट दे दिया है। भाजपा और कांग्रेस के कुछ बड़े बागी खेल बिगाड़ने की स्थिति में हैं। आइए जानते हैं कि कौन किस तरह जीत का समीकरण बिगाड़ सकता है। राजधानी भोपाल में रात का टेम्प्रेचर बढ़ गया राजधानी भोपाल में रात का टेम्प्रेचर बढ़ गया है। 24 घंटे में ही 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन 20 नवंबर से पारा लुढ़कने लगेगा और सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि भोपाल में आखिरी सप्ताह तक रात का टेम्प्रेचर 10 से 11 डिग्री तक आ सकता है। दिन में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा।