BJP प्रत्याशी ने कहा- कमलनाथ-नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा पांढुर्णा में प्रकाश उइके बोले- उनकी जागीर नहीं छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उइके ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ को खुले मंच से चुनौती दी है। उन्होंने कहा बाप ने पांढुर्णा को पानी से वंचित किया। बेटा अब जिले से वंचित करने की बात कह रहा है। पांढुर्णा इनके बाप की जागीर नहीं है कि ये पांढुर्णा को जिला बनाने से रोक दें। न्यायमूर्ति GS अहलूवालिया के बंगले में तेंदुए घूमता हुआ दिखा जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित है तो पचपेड़ी में न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया के घर में देर रात को एक तेंदुए ने दी दस्तक आहट सुनके न्याय मूर्ति जीएस अहलूवालिया की जैसे ही तेंदुए पर नजर पड़ी तत्काल उनके द्वारा इसका वीडियो बनाते हुए वन विभाग को इसकी सूचना दी गई इसके बाद से ही वन विभाग के टीम अलर्ट मोड पर नजर आ रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है एमपी में 4 नवंबर को मोदी और खड़गे की सभाएं मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और आम आदमी पार्टी (आप) सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 4 नवंबर को एमपी आ रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 8 और 9 नवंबर को आएंगी। बसपा प्रमुख मायावती 5 दिन में 9 बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगी। कमलनाथ की सभा से पहले टेंट गिरा सागर की सुरखी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा से पहले टेंट गिर गया। हवा से पंडाल के कुछ हिस्से के पोल गिर गए और परदे फट गए। कमलनाथ आज सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में सभा करने आ रहे हैं। सभा जैसीनगर में है। 19 वर्षीय लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में बीती शाम लड़की से छेड़छा़ड़ हुई। शाम 4 बजे के आस पास जब लड़की पर घर थी तभी गांव के ही एक युवक ने युवती के घर पर उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद घबरायी लड़की हाथ छुड़ाकर खेत पर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।