Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Oct-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल महाकुंभ 2023 का आकाश उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह के द्वारा किया इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट खेल मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे खेल महोत्सव 2023 के प्रारंभ में स्कूलों के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स खो-खो कबड्डी फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा वही राज्यपाल ने कहा कि हल्द्वानी का स्टेडियम पूरे भारतवर्ष में अनोखा स्टेडियम है क्योंकि जिस प्रकार से यहां स्टेडियम के बाहर वीडियो का माहौल है जो कि अपने आप में अनोखा है और मेरी आशा है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी पूरे भारत और पूरे वर्ल्ड में उत्तराखंड का नाम खेलों में रोशन करेंगे एकता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का 148 वन जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिससे लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके आंदोलन में सहयोग के बारे में पता चल सके। इस मैराथन का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के द्वारा किया गया था। जिस्म की कई अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों आईटीबीपी के जवानों उत्तराखंड पुलिस के जवानों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के महानिरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि इस रेस का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया गया परेड में पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे परेड को कमान राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने किया इस मौके पर अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार व मेडल से नवाजा गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आयेगी।राष्ट्रपति का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा होगा। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये गये उपवा दिवाली मेले का आज राज्यपाल की मौजूदगी में समापन हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी । राज्यपाल ने उपवा मैगजीन की लांचिंग भी की। वहीं NEET/JEE में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के 05 बच्चों को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया रॉबर्ट वाड्रा आज हरिद्वार पहुंचे जहां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर उन्होंने अपनी बुआ की अस्थि विसर्जन की अपने परिवार के साथ पहुंचे वाड्रा ने मां गंगा का आचमन किया और साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा परिवार आज एक साथ है और आज हमने अस्थि विसर्जन कर मां गंगा के किनारे किया है और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि आज सुबह ही प्रियंका गांधी से उनकी बात हुई थी जिसमें सुबह ही श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया था और आज मां गंगा किनारे हरिद्वार में भी उनको पुष्पांजलि अर्पित भी की गई