CM शिवराज की संपत्ति 5 साल में 5 लाख घटी पत्नी साधना की 89 लाख बढ़ी सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को अपने नामांकन दाखिल किए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 5 साल में 5 लाख रुपए घट गई। उनकी पत्नी साधना सिंह की संपत्ति 89 लाख रुपए बढ़ गई है। दोनों की संपत्ति मिलाकर देखें तो इस अवधि में उनकी कुल संपत्ति में 84 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की संपत्ति 10 साल में 7 गुना बढ़ गई। विजयवर्गीय ने अपनी और पत्नी के पास 14 करोड़ रुपए की कुल प्रॉपर्टी बताई है। रन फॉर यूनिटी में दौड़ा भोपाल देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। राजधानी में सुबह NCC ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जिसका उद्देश्य था जनता को मैसेज देना कि देश को एक-जुट रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है । रन फॉर यूनिटी कमला पार्क से शुरू होकर शौर्य स्मामक पर संपन्न हुई सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जावरा में करेंगे प्रचार रतलाम के जावरा विधानसभा सीट पर जिले में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जावरा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उमठ पलिया स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा सभा स्थल जाएंगे। जावरा चौपाटी से पिपली बाजार तक मुख्यमंत्री रोड शो कर सभा स्थल पहुंचेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने BJP जॉइन की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर अनिल भार्गव ने भाजपा जॉइन कर ली। दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। मंगलवार को BJP में शामिल होने के बाद भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया। भार्गव कांग्रेस में प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। भोपाल-इंदौर रोड पर सड़क हादसा भोपाल-इंदौर मार्ग पर सोमवार रात तीन वाहनों को टक्कर से हादसा हो गया। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है।