राज्य
भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क सोमवार सुबह वार्ड क्रमांक 30 एवं 31 में हुआ। इसकी शुरूआत जावरा फाटक चौराहे से हुई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद मंडल मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे। जनसंपर्क जिस गली-मोहल्ले से होकर गुजरा वहां के रहवासियों ने श्री काश्यप पर फूल बरसाकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया। जनसंपर्क के दौरान बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई उत्साहित नजर आए। आरंभ में क्षेत्रीय पार्षद के साथ वार्ड संयोजक द्वारा श्री काश्यप का स्वागत किया गया।