बुधनी से CM शिवराज के खिलाफ मिर्ची बाबा लड़ेंगे चुनाव! शिवराज के खिलाफ मिर्ची बाबा लड़ेंगे चुनाव! समाजवादी पार्टी ने MP के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से वैराग्यानंद जी महाराज यानी मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है. ये सीट CM शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट है. कांग्रेस ने यहां से TV एक्टर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में मिर्ची बाबा ने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. मिर्ची बाबा कई दिनों रेप के आरोप में जेल में बंद थे. उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं होने पर वे बाहर आए हैं. नियाज खान ने कहा- मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं लोक निर्माण विभाग के उप सचिव और मध्यप्रदेश कैडर के IAS नियाज खान ने कहा है कि उनके आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं हिंदू हैं। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है। IAS ने शनिवार सुबह ट्वीट किया मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं। टिकट नहीं मिलने पर फफक पड़े भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भिंड के मेहगांव में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी का दर्द छलक पड़ा। उनकी आंखों से आंसू बह निकले। उनके आंसू पोंछते हुए मंच पर समर्थक भी रोने लगा। चौधरी ने अपने भाषण में कहा पार्टी-संगठन पर व्यक्तिवाद हावी हो गया है। मुकेश चौधरी भिंड की मेहगांव सीट से प्रबल दावेदार थे। BJP ने यहां से राकेश शुक्ला को उतारा है। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और तीन स्टेट के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम नहीं है। शिवराज सरकार ने किसानों से हमेशा छल किया कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तीन दिन में दूसरी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सरकार को घेरा है। भोपाल में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि फसल के दाम मांगने पर भाजपा ने किसानों के सीनों पर गोलियां चलाईं। शिवराज सरकार ने किसानों के साथ हमेशा छल किया है। संभागीय बैठकों में समझेंगे इलेक्शन की स्थिति एमपी के चुनाव की जमीनी समीक्षा करने के लिए तीन दिनों तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह तीन दिनों में अलग-अलग संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात को समझेंगे। मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने के गंभीर आरोप रतलाम के सेजावता गांव में शासकीय स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी शिक्षक फूल सिंह भगोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।शिक्षक पर आरोप है कि भूगोल की पढ़ाई करवाते समय छात्र-छात्राओं को उसने अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो क्लिप दिखाई है। फाटक के केबिन में शराब पार्टी का वीडियो नर्मदापुरम में रेलवे के डबल फाटक के केबिन में शराब पार्टी करने का वीडियो सामने आया। ड्यूटी के दौरान रेलवे के गेटमैन सफाईकर्मी समेत चार युवक शराब पार्टी करते दिखे। बिना वजह कई घंटे तक रेलवे फाटक बंद रखने की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने शराब पार्टी का वीडियो बना लिया। सुबह शाम और रात को अब ठिठुरन बढ़ने लगी प्रदेश में सुबह शाम और रात को अब ठिठुरन बढ़ने लगी है. उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों का तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया. जबकि 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.