Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Oct-2023

जबलपुर के उत्तर मध्य सीट में नहीं थम रहा भाजपा में बाहरी प्रत्याशी का विरोधअज्ञात लोगों ने जगह जगह चिपकाए पोस्टर।घर घर मे डाले पम्पलेट।बाहरी प्रत्याशी को वोट नही लिखा है पोस्टर में।भाजपा ने अभिलाष पांडे को दी है यहां से टिकिट।बताया जाता है कि उत्तर मध्य सीट में पूर्व मंत्री शरद जैन सहित करीब आधा दर्जन उम्मीदवार दावेदार थेलेकिन जब भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को टिकिट मिली तो भारी विरोध हो गया और टिकिट मिलते ही नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर का घेराव कर जमकर हंगामा किया था। जबलपुर में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में आज चौथे दिन 18 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किया.. अभी तक 24 अब भारती द्वारा 31 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के सामने प्रस्तुत किए जा चुके हैं.. जिसमें पाटन से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन अब तक दाखिल किया.. बरगी विधानसभा से चार उम्मीदवारों ने दाखिल किया.. पूर्व विधानसभा से तीन नामांकन.. कैंट विधानसभा से पांच नामांकन दाखिल किया.. पश्चिम विधानसभा से नामांकन दाखिल हुए है.. नामांकन की प्रक्रिया यूं ही 30 तारीख तक चलती रहेगी.. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की नामांकन तारीखों की घोषणा के बाद आज चौथे दिन 26 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी सांसद राकेश सिंहअंचल सोनकर और केंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अशोक रोहाणी व बरगी से भाजपा के प्रत्याशी नीरज सिंह और पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी ने अपना-अपना पर्चा रिर्टनिंग आफिसर के सामने दाखिल कर दिया है। बिना शोरगुल के चुनिंदा समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने दस्तावेज सहित अपना नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंच कर दाखिल कर दिया है। 26 अक्टुबर। मदन महल पहाड़ी पर स्थित हज़रत पीराने पीर दस्तगीर की दरगाह मे 27 अक्टुबर जुमा को ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेला का एहतेमाम किया गया है। मेले मे स्थानीय व दूर दराज से जायरीन शिरकत करेंगे। इस मौके पर दरगाह शरीफ मे सुबह बाद नमाज़ फजर कुरान ख़्वानी व नअत मनक़बत शरीफ दोपहर बाद नमाज़ जुमा चादर पोशी नजरो न्याज़ तक़सीमे लंगर तथा साय मगरिब की नमाज़ के बाद सलातो सलाम पेश किया जाएगा।