साढ़े चार साल में 4 करोड़ घटी कमलनाथ की संपत्ति छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ की संपत्ति में बीते साढ़े चार साल में 4 करोड़ रुपए की कमी आई है जबकि उनकी पत्नी अलकानाथ की संपत्ति में 13 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। गुरुवार को नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में कमलनाथ ने अपनी और पत्नी अलकानाथ की संपत्ति का ब्योरा दिया। शपथ पत्र में कमलनाथ ने अपनी कुल संपत्ति 71 करोड़ और अलकानाथ की कुल संपत्ति 62.51 करोड़ रुपए बताई है। बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर निशाना सीएम शिवराज ने बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस का उम्मीदवार तो पांच साल में 15 दिन के लिए आता है और 16वें दिन गायब हो जाता है. बाद भैया शिवराज ही रहता है। रामायण सीरियल का वीडियो एडिट करना पड़ा भारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार विजयवर्गीय को रावण और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संजीव सिंह बोले- बीजेपी ने धोखा किया भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने BJP से इस्तीफा कर बसपा सदस्यता ले ली है। इसके साथ ही बसपा ने अपना टिकट बदल दिया। एक बार फिर से बसपा का प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह को बनाया गया। इस बात की घोषणा पार्टी की ओर से देर रात की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरे साथ और भिंड की जनता के साथ धोखा किया था।