कमलनाथ बोले- राम मंदिर किसी पार्टी का नही शिकारपुर में पत्रकारों से कहा- सपा-जदयू से गठबंधन के हुए थे प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने निवास शिकारपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा मुझे मतदाता पर पूरा विश्वास है। यह चुनाव किसी पार्टी और विधायक का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का है। इसका फैसला जनता करेगी। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये इस तरह से बात कर रहे हैं जैसे कि यह राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का हो राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा धर्म चिन्ह है। ये किसी पार्टी का मंदिर नहीं है। भोपाल में स्कूटी से फॉर्म जमा करने पहुंचे विश्वास सारंग भोपाल से भाजपा प्रत्याशी हुजूर से रामेश्वर शर्मा गोविंदपुरा से कृष्णा गौर और नरेला से विश्वास सारंग ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। भोपाल उत्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी आतिफ अकील और नरेला से मनोज शुक्ला ने नामांकन जमा किया। विश्वास सारंग ने नामांकन से पहले छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद स्कूटी से नामांकन दाखिल करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। MP में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा है। कई सीटों पर घोषित प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। कुछ सीटों पर तो दोनों दलों में खुली बगावत हो रही है। जिसके बाद कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 3 सीटों पर फिर चौथी लिस्ट में 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। इनमें सुमावली से कांग्रेस ने जिस कुलदीप सिकरवार को बदलकर मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह को टिकट दिया है उन्हें बसपा ने सुमावली से अपना प्रत्याशी बनाया है। इंदौर के खजराना में शराब पीकर युवतियों का हंगामा इंदौर के खजराना थाने में गुरुवार तड़के तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पार्टी करने की बात पर विवाद हो गया। विवाद खजराना थाने पहुंचा तो थाने में भी आरोपी युवक-युवतियों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। इस घटनाक्रम में शिकायतकर्ता भी घायल हुए हैं। एक को चाकू भी मारा गया है। घायल युवक भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने युवती ओर उसके साथियों पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया है।