Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Oct-2023

सेंट्रल जेल में जिद पर अड़े चारों सिमी आतंकी अंडा सेल में तबीयत बिगड़ी ड्रिप निकालकर फेंकी भोपाल सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखे गए चार सिमी आतंकी पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। अब उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। ये खबर बाहर आने के बाद एक बार फिर सिमी आतंकी चर्चा में हैं। जेल सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम अबु फैसल और कमरुद्दीन बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें ड्रिप से ग्लूकोस दिया। देर रात उन्हें होश आया। होश में आते ही आतंकियों ने ड्रिप निकाल दी। जेल प्रशासन ने आतंकियों को अस्पताल में भर्ती कराने राज्य शासन को पत्र लिखा है। पुतले नहीं फूंक पाएंगे नेता-समर्थक: विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत अब नेताओं के पुतले फूंकना प्रतिबंधित है। दूसरे दलों की सभाओं का विरोध नहीं किया जा सकेगा। यहीं नहीं दूसरे दलों की सभा में सवाल पूछने वाले पर्चे फेंकना भी प्रतिबंधित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर-SP से कहा है कि इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाए। टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के घर असम पुलिस की रेड टीकमगढ़ से पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर गुरुवार सुबह असम और मध्यप्रदेश पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि धोखाधड़ी के किसी मामले में असम की एक अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। यह केस यादवेंद्र के बेटे से जुड़ा है। असम पुलिस के अधिकारी घर के अंदर यादवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके परिजन से पूछताछ कर रहे हैं ​निशा बांगरे की विशेष अनुमति याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। SC ने निशा की विशेष अनुमति याचिका को खारिज करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। दरअसल निशा चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा अमान्य कर दिया। उन्हें कहा गया कि उन्होंने शासन के निर्देशों की अवहेलना अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचरण किया है। जिसके बाद निशा ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। इंदौर में शादीशुदा महिला से गैंगरेप इंदौर में एक गुमशुदा महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने नामजद किया है। जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल है। एक आरोपी महिला को मदद के बहाने अपने घर ले गया और रात में छोड़ने के बहाने दोस्तों के साथ मिलकर सुपर कॉरिडोर पर महिला के साथ गैंग रेप किया।