Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Oct-2023

MP में पुलिस पर पथराव! चक्काजाम कर कार फूंकी फोर्स तैनात चक्काजाम कर कार फूंकी फोर्स तैनात MP के रीवा में मजदूर की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। बुधवार सुबह सिविल लाइन थाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मजदूर की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज मजदूर के साथियों ने शहर के ढेकहा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। यहां खड़ी एक कार भी जला दी। सिविल लाइन थाने की पुलिस पहुंची तो बहस की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मजदूरों को तितर-बितर किया। इसी बीच कुछ मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों के साथ मजदूरों के घायल होने की सूचना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा है। रीवा के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ राज तिवारी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भोपाल में BJP कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ली। सिद्धार्थ कांग्रेस के टिकट पर रीवा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वे रीवा की त्योंथर सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। केरला के निगम कमिश्नर की इंदौर में मौत इंदौर में 50 मेंबरो के साथ दौरे पर आए केरला के निगम कमिश्नर की होटल में मौत हो गई। वह रात में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी। सूचना के बाद इंदौर नगर निगम के बड़ुे अफसर मौके पर पहुंचे। एमवाय में बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया गया। नगर निगम इंदौर पर केरला से 50 मेंबरो की टीम इंदौर के प्राइड होटल में आकर रूकी थी। तमिलनाडु के राज्यपाल ने किए महाकाल के दर्शन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में बुधवार तड़के तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने सपत्नीक महाकाल का आशीर्वाद लिया। बेटे भी साथ थे। नंदी हॉल से आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन किया। पूजन के बाद राज्यपाल का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया गया। 22-23 अक्टूबर को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से पिछले तीन दिन तक मध्यप्रदेश का मौसम बदला रहा। ग्वालियर चंबल सागर संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी चली और बारिश हुई। बुधवार से सिस्टम का असर कम होगा और रात के टेम्प्रेचर में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट आएगी।