केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि शहर में 17 18 और 19 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी के संभागीय कार्यालय रानीताल में केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाया है। जबलपुर के नए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारों का कार्य बड़ा ही कॉम्प्लिकेट होता है। पुराने जितने भी क्राईम होंगे उसकी समीक्षा की जायेगी। विधानसभा चुनाव के लिए cff जल्द ही जबलपुर को मिलने वाली है। इस चुनाव को शांतिपूर्व पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी होगी। जबलपुर के रांझी इलाके में स्तिथ मोहनिया पंचायत भवन को क्षेत्रीय पार्षद द्वारा तोड़ने का विवाद की माहौल बना गया। बताया जाता है की मोहनिया का पंचायत भवन पहले पंचायत में आता था कुछ साल पहले नगरीय सीमा में आने के बाद इसे सामुदायिक भवन बना दिया गया था। स्थानीय लोगो का कहना है कीं क्षेत्र के विधायक और पार्षद की मिली भगत से इस सरकारी भवन को तोड़कर भूमाफिया को बेचा जा रहा है। लोगो इसकी शिकायत जबलपुर से करने की बात कही है। जबलपुर में आज शाम पीएसएम कालेज परिसर में चुनावी ट्रेनिंग के दौरान अचानक ही एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ी। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लें जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी बरगी नगर निवासी सालिगराम नागवंशी है जो कि ट्रेनिंग के दौरान बेहोश हो गया था। तत्काल एम्बुलेंस से कर्मचारी को विक्टोरियां अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकीय जॉच के दौरान डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कर्मचारी की मौत की पुष्टि की है। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में उस समय सनसनी मच गई जब एक दो साल की मासूम का शव घर के सोफे के नीचे मिला वही परिवार में मानो पहाड़ टूट गयाजानकारी अनुसार राजीव नगर में रहने वाले शकील खान की दो साल की बेटी अचानक दोपहर में घर से कही गायब हो गयीपरिजनों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बच्ची का कही पता नही चल सका वही परिजनों ने बच्ची की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाईजहाँ बच्ची की गुमसुदगी को लेकर पुलिस बच्ची को दस्तयाब करने हरकत में आई और बच्ची की तलाश शुरू की गई मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना में उमरा करने गये हुए यात्रियों में महिला सहित पुरूष शामिल उमरा करके यात्रियों का जत्था मुम्बई से आज सुबह 4:00 बजे उमरा करके जबलपुर शहर में वापस आये यात्रियों ने दुआएं खैर की दुआ मांगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इत्र व गुलाब की माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और उमरा यात्रियों ने मक्का मदीना शरीफ में देश और शहर में भाईचारे और चैन अमन कायम रहे दुआ की ।