Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Oct-2023

CM शिवराज की विधानसभा में छापा 60 गाड़ियों में पहुंची टीम बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा इनकम टैक्स (IT) ने मंगलवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा है। कंपनी कैम्पस को जांच के लिए सील किया गया है। करीब 60 गाड़ियों में IT की टीम यहां पहुंची है। टीम ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स (तौलिया चादर) विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। आसाराम के समर्थकों के संग विजयवर्गीय ने गाया गाना भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आसाराम के समर्थकों की संस्था के एक कार्यक्रम में गाना गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विजयवर्गीय ये बंधन तो प्यार का बंधन है... गाना गा रहे हैं। मंच पर बैकग्राउंड में आसाराम की बड़ी तस्वीर लगी है। दिग्विजय बोले- बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया पर जारी किया। कमलनाथ इस वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों कहते दिख रहे हैं दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। मंगलवार को दिग्विजय ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा- जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष बबेले ने कहा- यह शक है कि ये वीडियो फेक है। इसकी हम जांच करवाएंगे। मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर मुरैना भिंड समेत 13 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। कुछ जगह तेज हवाएं भी चलेंगी। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। इसके बाद गुलाबी ठंड का दौर शुरू होगा। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।