Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Oct-2023

MP में BJP नेता के चाचा के घर ED का छापा कारोबारी रामसहाय दुबे के घर छापा पड़ा MP के दतिया में कारोबारी रामसहाय दुबे के घर पर ED का छापा पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे रेड मारी है। उनके काले महादेव स्थित मकान में टीम सर्च कर रही है। घर के बाहर पुलिस तैनात है। रामसहाय दुबे भाजपा पार्षद अक्कू दुबे के चाचा हैं। टिकट कटा तो फफक पड़े पूर्व विधायक यादवेंद्र विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस को कुछ जगह अपने कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 12 विधानसभा सीट- दतिया नागौद इंदौर-4 खरगापुर महाराजपुर नरयावली सुवासरा उज्जैन उत्तर ग्वालियर ग्रामीण धरमपुरी आलोट और बिजावर में कांग्रेस प्रत्याशियों का कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। सतना जिले की नागौद सीट से 2013 में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के कुछ ही घंटे बाद भोपाल में बसपा जॉइन कर ली। वे अपनी पीड़ा बताते हुए फफक कर रो पड़े। सलकनपुर में अनुबंधित टैक्सी की व्यवस्था बनी परेशानी नवरात्र में सलकनपुर में अनुबंधित टैक्सी की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन गई है। टैक्सी ड्राइवर सलकनपुर में मनमानी कर रहे हैं। ड्राइवर किराया देने वाले वाले श्रद्धालुओं के बजाय बिना टिकट वाले श्रद्धालुओं को भी बैठाकर नीचे ला रहे। उन श्रद्धालुओं से मनमाने रुपए वसूल रहे। टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को लौटने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा। भोपाल-ग्वालियर समेत 29 जिलों में आज हल्की बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। रविवार को छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई। जबकि भोपाल उज्जैन रतलाम समेत कई जिलों में बादल छाए रहे तो रात में तेज हवा चली। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी रहेगा। भोपाल ग्वालियर उज्जैन समेत 29 जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है।