Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Oct-2023

MP के CM शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रदेश भर में लागू आचार संहिता के बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे चुपके से महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के पैसा डालने की बात खुले मंच से कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर विपक्ष पूरी तरह से हावी हो गया है. वहीं कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग CM शिवराज के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. वही राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को लेकर CM शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि मामा शिवराज सिंह चौहान की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गई है. पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्यमंत्री बने अब खुले आम बोल रहे हैं. क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है. 2006 में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे हैं.