MP में फिर होगी बारिश! प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तेज गर्मी पड़ेगी मध्यप्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तेज गर्मी पड़ेगी। इसके बाद मौसम बदलेगा। 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले कई शहरों में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। छिंदवाड़ा जिले में लगी आग 11 गाड़ियां पहुंचीं MP के छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में 17 दुकानें जल गईं। शुक्रवार सुबह 7 बजे 1 दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी इसके बाद आग फैलती चली गई। दुकानदारों और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां भी पहुंचीं। 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। साजिशकर्ताओं के करीबियों से पूछताछ जयपुर को दहलाने की साजिश में रतलाम कनेक्शन की जांच करने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रतलाम में फिर दबिश दी है। शहर के CSP ऑफिस में 6 से ज्यादा संदिग्धों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को भी कुछ लोगों से टीम ने पूछताछ की है। अगले दो दिन नई दिल्ली में मैराथन बैठकें होंगी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मध्यप्रदेश में 110 से 130 सीटों पर पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी करने जा रही है। अगले दो दिन नई दिल्ली में मैराथन बैठकें होंगी। सभी 230 सीट पर दो सूचियों में उम्मीदवारों के नाम तय करने की तैयारी है। पहली सूची 110 से 130 उम्मीदवारों की हो सकती है। गुरुवार देर रात बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार देर रात बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें बची 94 विधानसभा सीटों के लिए नामों पर चर्चा हुई। बैठक में नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को सौंपी गई। साथ ही पीएम मोदी अमित शाह समेत बड़े केंद्रीय नेताओं के चुनावी दौरे और सभाएं कराने पर भी चर्चा की गई।