शादी में बैंड-बाजे की परमिशन अब SDM से लेनी होगी बैंड-बाजा और डीजे के एसडीएम से परमिशन लेनी होगी MP में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। ऐसे में आचार संहिता के बीच ही नवरात्रि दशहरा दिवाली जैसे त्योहार आएंगे और देवउठनी ग्यारस (23 नवंबर) से शादियां भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में अब बैंड-बाजा और डीजे के लिए भी एसडीएम से परमिशन लेनी पड़ेगी। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है। आचार संहिता के दौरान कलेक्टोरेट समेत अन्य दफ्तरों में होने वाली जनसुनवाई बंद रहेगी। लेकिन शिकायत पेटी में अपना आवेदन डाल सकते हैं। आरकेएमपी-जबलपुर वंदेभारत अब रीवा तक जाएगी इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर तक बढ़ाने के फैसले के बाद अब रेलवे ने आरकेएमपी-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रीवा तक एक्सटेंड किया है। नई व्यवस्था 15 अक्टूबर से लागू होगी। जबकि ट्रेन में टिकट बुकिंग की शुरुआत मंगलवार देर रात करने का प्लान तैयार किया है। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। तीसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह परिहार को दमोह जिले की पथरिया सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। ESB की पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला मध्य प्रदेश एम्प्लाई सिलेक्शन बोर्ड (ESB) की पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले की जांच रिपोर्ट डेट लाइन गुजरने के एक महीने बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। इधर मप्र विधानसभा चुनाव की आचार संहिता सोमवार को लागू हो गई। इसके चलते अब पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट रिपोर्ट फिलहाल अटक गई है। इसका खामियाजा परीक्षा की मेरिट में आए 8 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए करीब 3 महीने और इंतजार करके भरना पड़ेगा। सोयाबीन चोरी के शक में ग्रामीणों ने संदिग्ध को पीटा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले ही दिन रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के पल्दूना गांव में जमकर हंगामा हुआ। सोयाबीन चोरी करने की आशंका में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी। थाने पर सूचना दिए जाने के बाद देर से पहुंची पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने रात 1:00 तक हंगामा किया। प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो गया प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। 5 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब मानसून जल्दी लौटा हो। इस बार सामान्य से सिर्फ आधा इंच बारिश कम हुई है।