राज्य
रतलाम शहर में विधायक चेतन कश्यप को तीसरी बार फिर पार्टी ने रतलाम शहर के लिए टिकट दिया है कई अटकलें के बाद चेतन कश्यप का टिकट की घोषणा होते से ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला चेतन कश्यप के निवास विशाल जी मेंशन पर ढोल नगाड़ों से आतिशबाजियों से पुर चौराहा गूंज उठा एवं कार्यकर्ताओं ने कश्यप का स्वागत कर जश्न मनाया